नववर्ष के जश्न के लिए उत्तराखंड तैयार… सैलानियों की भारी भीड़… संगीत के स्वरों से होगा नए साल का स्वागत
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बर्फबारी ने नए साल के स्वागत का उत्साह और बढ़ा दिया है. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. नैनीताल, मसूरी, धनौल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी और औली जैसे लोकप्रिय स्थानों पर होटल और होमस्टे पहले ही पैक हो चुके हैं. शीतकालीन पर्यटन का यह दौर न केवल राज्य के पर्यटन उद्योग के लिए वरदान साबित हो रहा है, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है.
बर्फबारी के कारण राज्य का पर्यटन उद्योग नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. होटल और होमस्टे संचालक इस व्यस्त मौसम का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. बर्फ का आनंद लेने के लिए पर्यटक चोपता, धनौल्टी और औली जैसे स्थानों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. नए साल के जश्न के मद्देनजर राज्य सरकार 31 दिसंबर की रात तक विशेष छूट देने की योजना बना रही है. इसके तहत देर रात तक पार्टियों और कार्यक्रमों की अनुमति दी जा सकती है. इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि राजपुर रोड, साईं मंदिर चौक, किरसाली चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग और महाराणा प्रताप चौक जैसे स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
नववर्ष के जश्न के लिए नैनीताल सज चुका है और होटलों की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शतप्रतिशत कमरे पैक हैं। इन होटलों के पैकेज में आकर्षक कार्यक्रम और गीत-संगीत की धूम आज शाम देखने को मिलेगी। नैनीताल में सोमवार को हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। होटलों की ओर से लाइव म्यूजिक के साथ ही गाला डिनर व डीजे की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मॉल रोड, ठंडी सड़क समेत नगर के कई हिस्सों को बिजली की मालाओं से सजाया गया है। इस वर्ष मॉल रोड पर 10 गैस हीटर की भी व्यवस्था की गई है।